
देहरादून। पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों का सत्यापन किया गया, किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 38 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया और उनका 03 लाख 80 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों, घरेलू नौकरों के सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में आज कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लक्खी बाग, मुस्लिम कॉलोनी, रीठा मण्डी आदि स्थानों में सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व घरेलू नौकरो के सत्यापन की कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 38 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए उनका 3,80,000/- रु. का जुर्माना किया गया।