झारखंड सरकार दावे करती है कि राज्य के लोगों को वर्ल्ड क्लास मेडिकल फैसिलिटी दी जाएगी. तमाम तरह की बातें कही जाती हैं. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जो बयां करती है कि राज्य की स्वास्थ्य सुविधा कितनी लचर है. हालिया तस्वीर जो जमशेदपुर से सामने आ रही है, उसने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है. यहां नर्स मरीजों की खिदमत छोड़ अस्पताल के वार्ड से पानी निकालने (Water entered burn ward of MGM Hospital )के लिए मजबूर हैं.
दरअसल मंगलवार को जमशेदपुर में तेज बारिश हुई. जिसके बाद एमजीएम हॉस्पिटल में पानी भर गया(Water entered burn ward of MGM Hospital). यह पानी अस्पताल के बर्न वार्ड में घुस गया. पानी के साथ- साथ कचरा भी वार्ड में घुस गया. जिससे मरीजों को इंफेक्शन होने का खतरा हो जाता है. वार्ड की नर्स पानी निकालने में जुटी रही.
बता दें कि यह समस्या नई नहीं है. जब भी शहर में तेज बारिश होती है. नाली का पानी अस्पताल के बर्न वार्ड में घुस जाता(Water entered burn ward of MGM Hospital ) है. इसे लेकर कई बार अस्पताल अधीक्षक समेत विभाग को जानकारी दी गई है. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. बर्न वार्ड में पानी घुसने से मरीजों में इंफेक्शन का खतरा बना रहता है.