
उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 141 स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया है। ये सभी टीमें खिलाड़ियों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए अलर्ट मोड पर रहेंगी। जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को एंबुलेंस से लेकर हेली एंबुलेंस तक की सुविधा भी तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर में 10 बेड का अस्पताल भी तैयार किया गया है। इसी तरह आईजीआईसीएस स्टेडियम गोलापार में भी दो बेड का अस्पताल संचालित होगा।
डॉ. नेगी गढ़वाल, डॉ. टम्टा कुमाऊं के नोडल अफसर:राष्ट्रीय खेलों के लिए डॉ. तरुण टम्टा को कुमाऊं मंडल तथा डॉ. केएस नेगी को गढ़वाल मंडल का नोडल अफसर बनाया गया है। राष्ट्रीय खेलों के दौरान किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी जरूरत होने पर नोडल अफसर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्हें जरूरी दवाएं आदि भी उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं।
150 डॉक्टर रहेंगे तैनात:राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार की गई 141 टीमों में कुल 150 डॉक्टर, 300 नर्सिंग स्टॉफ, 30 फार्मासिस्ट, 25 फिजियोथेरेपिस्ट और 50 वार्ड ब्वॉय तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही कुल 115 एंबुलेंस तैनात करने का निर्णय लिया गया है।