
दिल्ली में बीजेपी ने अपने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंपने जा रही है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनने पर बधाई दी.
बता दें कि दिल्ली में करीब 26 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है. कल 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के दौर पर रेखा गुप्ता शपथ लेने जा रही है. रेखा गुप्ता वैसे तो मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है, लेकिन बचपन में ही उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. दिल्ली में रेखा गुप्ता की पढ़ाई हुई है. रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में शालीमार बाग विधानसभा सीट से मैदान में उतरी थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी को 29595 वोट से हराया था.