
राजधानी देहरादून में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण (MDDA) ने एक बार फिर सख्ती दिखा दी है। MDDA की ओर से अलग-अलग टीमें गठित कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।
बंशीधर तिवारी ने बताया कि हाल ही में हुई बैठक में कार्रवाई की योजना बनाई गई है। सबसे पहले सरकारी जमीन पर किए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके बाद उन भवनों पर शिकंजा कसा जाएगा जिनका नक्शा स्वीकृत नहीं है। तीसरी श्रेणी में वे लोग आएंगे जिनका नक्शा तो स्वीकृत था, लेकिन निर्माण कार्य में मानकों का पालन नहीं किया गया।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि विभाग ने प्राथमिकता तय करते हुए श्रेणी एक और दो के मामलों में कार्यवाही शुरू कर दी है। यानी सबसे पहले सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों और बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण करने वालों के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं।