
देहरादून में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द जयन्ती के मौके पर राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया.
परेड ग्राउंड, देहरादून में एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक बनाने के साथ ही पवेलियन ग्राउंड, देहरादून में सिंथेटिक फ़ुटबॉल टर्फ का निर्माण किया जाएगा. इस खेल दिवस पर प्रदेश के 250 से अधिक पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को ₹16 करोड़ से अधिक की राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया जैसे अभियान को आगे बढ़ाते हुए हमारी सरकार खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है. प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सुदृढ़ किया जा रहा है, जिससे हमारे खिलाड़ियों को तैयारियों के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हो रहे हैं.