मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थनगरी हरिद्वार में आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया. इसके साथ ही लगभग 55 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
सीएम धामी ने कहा इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण न केवल क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की दृष्टि से भी यह एक मील का पत्थर साबित होगा. इस कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाएं और विभिन्न खेलों के लिए उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उनका समयबद्धता के साथ लोकार्पण भी करते हैं.
सीएम ने कहा प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल समेत सभी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. हमारी सरकार पलायन को जड़ से समाप्त करने और प्रदेश में उद्योग लाने और स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए भी कार्य कर रही है. प्रदेश में कृषि, बागवानी, फूलों की खेती, दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. सीएम ने कहा हमारी सरकार प्रदेश की डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है. प्रदेश में लैंड जिहाद, थूक जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.